माननीय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा अनूठी पहल की शुरूआत करते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में पधारने वाले महान शिक्षाविदों को सम्मानित करने की परम्परा प्रारम्भ की है। विश्वविद्यालय में आज जगदगुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के माननीय कुलपति आचार्य रामसेवक दुब्बे, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणासी के महान शिक्षाविद् आचार्य कौशल किशोर मिश्रा का सम्मान किया गया। इससे पूर्व दिनांक 13 दिसम्बर, 2023 को विश्वविद्यालय में पीएच.डी. की मौखिक परीक्षा लेने हेतु पधारे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणासी के आचार्य अभिनव शर्मा तथा 14 दिसम्बर, 2023 को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के पूर्व आचार्य तेज कुमार माथुर जी का सम्मान किया गया।